LNMU ग्रेजुएशन एडमिशन 2025: नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी 12वीं पास करने के बाद प्रतिष्ठित ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU) से ग्रेजुएशन एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर आया है। विश्वविद्यालय ने चार वार्षिक स्नातक कार्यक्रम (बी.ए, बी.एससी, बी.कॉम – ऑनर्स/जनरल) के लिए स्नातक प्रक्रिया की घोषणा की है। इस लेख में हम आपको एलएनएमयू ग्रेजुएशन एडमिशन 2025 से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी से लेकर सैद्धांतिक तक की जानकारी देंगे ताकि आप किसी भी परेशानी के बिना अपनी पक्की सुरक्षा कर सकें।
LNMU Graduation Admission 2025
लेख का नाम
LNMU Graduation Admission 2025
लेख का प्रकार
Admission
विश्वविद्यालय का नाम
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU), दरभंगा
प्रवेश कार्यक्रम
चार वर्षीय स्नातक कोर्स (B.A, B.Sc, B.Com – Honours/General)
शैक्षणिक सत्र
2025-2029
आवेदन माध्यम
पूरी तरह ऑनलाइन
प्रारंभ तिथि
01 मई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि
24 मई 2025 (बिना लेट फीस)
लेट फीस के साथ आवेदन
25 मई से 28 मई 2025
लेट फीस
₹100/- अतिरिक्त
योग्यता
12वीं पास विद्यार्थी (पूरे भारत के स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं)
LNMU Graduation Admission 2025 के लिए जरूरी पात्रता शर्तें
B.A. Honours Course:
12वीं बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 45% अंक प्राप्त होना अनिवार्य है।
B.Com Honours Course:
कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं पास करने वाले छात्रों को मुख्य विषयों में (जैसे – अकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज आदि) 45% अंक लाने होंगे।
आर्ट्स या साइंस स्ट्रीम से आए छात्रों के लिए 50% अंक आवश्यक हैं।
B.Sc Honours Course:
संबंधित विषयों (जैसे फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी) में 12वीं में कम से कम 45% अंक अनिवार्य हैं।
खासकर बॉटनी या जूलॉजी के लिए 12वीं में बायोलॉजी में भी 45% अंक होने चाहिए।
जनरल कोर्सेज (B.A., B.Sc., B.Com):
सिर्फ 12वीं पास होना अनिवार्य है।
बीकॉम जनरल के लिए आर्ट्स या साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को 45% अंक के साथ 12वीं पास होना चाहिए।
आवेदन शुल्क : LNMU Graduation Admission 2025
General and Backward Classes (UR/OBC):
₹500/-
Scheduled Castes and Tribes (SC/ST):
₹400/-
Documents Required for LNMU Graduation Admission 2025
अगर आप आवेदन करने जा रहे हैं, तो नीचे दिए गए दस्तावेज पहले से तैयार रखें:
आधार कार्ड
कक्षा 10वीं की मार्कशीट व प्रमाण पत्र
कक्षा 12वीं की मार्कशीट
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफनिवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
आय प्रमाण पत्र (यदि जरूरत हो)
इन सभी दस्तावेजों के स्कैन कॉपी आपके पास आवेदन के समय अवश्य होनी चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें LNMU Graduation Admission 2025 के लिए?
यदि आप LNMU में दाखिला लेना चाहते हैं, तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:
आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर जाएं।LNMU Graduation Admission 2025 Student Support सेक्शन के अंतर्गत Admission लिंक पर क्लिक करें।
4-Year Bachelor Courses Admission 2025-29 के लिंक पर क्लिक करें (लिंक 22 अप्रैल 2025 से सक्रिय होगा)।
स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और सहमति दें।
इसके बाद ‘Apply Online’ के विकल्प पर क्लिक करें।
मांगी गई सभी व्यक्तिगत व शैक्षणिक जानकारी सावधानीपूर्वक भरें।
आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
अंत में आवेदन पत्र को सबमिट करें और उसकी एक प्रिंट कॉपी सुरक्षित रख लें।